दिल्ली /आप पार्टी और बीजेपी के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है जिसे देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भाजपा सांसद मनोज तिवारी से मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को जान का खतरा बताया है। जिसके पीछे की वजह तिवारी का वह बयान है जो उन्होंने गुजरात में चुनावी सभा में कहा था। उपमुख्यमंत्री ने मनोज तिवारी के इस बयान को साजिश कहते हुए ये भी कहा है कि भाजपा हार के डर से इस तरह की हरकत कर रही है। जिसकी शिकायत वे चुनाव आयोग से भी करेंगे।
अरविंद केजरीवाल जी की सुरक्षा को लेकर मैं चिंतित हुँ,क्योंकि लगातार भ्रष्टाचार,टिकिट बिक्री व जेल में बलात्कारी से दोस्ती व मसाज प्रकरण को लेकर AAP कार्यकर्ता व जनता ग़ुस्से में हैं।इनके MLA पिटे भी हैं। इसलिए दिल्ली के सीएम के साथ ऐसा ना हो.. सजा न्यायालय ही दे 🙏
— Manoj Tiwari 🇮🇳 (@ManojTiwariMP) November 24, 2022
बता दे कि मनोज ने अपनी ट्वीट में लिखा था अरविंद केजरीवाल जी की सुरक्षा को लेकर मैं चिंतित हुँ,क्योंकि लगातार भ्रष्टाचार,टिकिट बिक्री व जेल में बलात्कारी से दोस्ती व मसाज प्रकरण को लेकर AAP कार्यकर्ता व जनता ग़ुस्से में हैं।इनके MLA पिटे भी हैं। इसलिए दिल्ली के सीएम के साथ ऐसा ना हो.. सजा न्यायालय ही दे। जिसके जवाब में मनीष सिसोदिया ने लिखा है गुजरात व MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP
@ArvindKejriwal की हत्या की साजिश रच रही है.
गुजरात व MCD चुनाव मे हार के डर से बौखलाई BJP @ArvindKejriwal की हत्या की साजिश रच रही है
इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडो को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है
AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नही डरती,इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी
— Manish Sisodia (@msisodia) November 24, 2022
इनके सांसद मनोज तिवारी खुलेआम अपने गुंडो को अरविंद जी पर हमला करने के लिए कह रहे है और इसकी पूरी प्लानिंग कर ली है AAP इनकी टुच्ची राजनीति से नही डरती,इनके गुंडागर्दी का जबाव अब जनता देगी
साल बदल जाते हैं पर इनके आरोप नहीं बदलते-श्री @ManojTiwariMP #AAPProtectsCorruption pic.twitter.com/qpOn7I4rar
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 25, 2022
बता दे कि aap पार्टी के आरोप के बाद सांसद ने आनन् फानन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित क्र डाली जिसमे खुद को शुभचिंतक बताते हुए अपनी बात को सही ठहराने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
Addressing an Important Press Conference | LIVE https://t.co/7YGfY9CxLC
— Manish Sisodia (@msisodia) November 25, 2022