देश
Mumbai Metro Inauguration: पीएम मोदी 19 जनवरी को मुंबई दौरे पर, मेट्रो रेल लाइन 2A और 7 का करेंगे उद्घाटन
Mumbai Metro Inauguration: मुंबईवासियों के लिए खुशखबरी है. 19 जनवरी को मुंबई मेट्रो 2A और 7 का उद्घाटन प्रधानमंत्री के हाथों होने जा रहा है. प्रधानमंत्री इस दिन मुंबई दौरे पर आ रहे हैं. जाम जनता के लिए बनकर तैयार दोनों मेट्रो लाइनों का उद्घाटन पीएम मोदी के हाथों होने वाला है. इससे पहले सीएम शिंदे ने घोषणा करते हुए जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जनवरी को मुंबई दौरे पर आ रहे हैं. अपने इस दौरे के दौरान लाइन 2ए (अंधेरी-पश्चिम से दहिसर) और 7 (अंधेरी-पूर्व से दहिसर में गुंदावली) के पूरे खंड पर मेट्रो सेवाओं को हरी झंडी दिखाएंगे.
बता दें कि मोदी ने 11 अक्टूबर 2015 को दोनों लाइनों की नींव रखी थी. दो लाइनों पर काम छह साल पहले शुरू हुआ था और दोनों लाइन पर काम पूरा होने के साथ ही ट्रायल भी हो चुके हैं.