मैसूरपाक बना मैसूर ‘श्री’, जानिए और कौन-कौन सी मिठाइयों के बदले गए नाम

जयपुर/ भारत और पाकिस्तान के बीच बीते एक महीने से चल रहे तनाव के बीच जयपुर के एक मिठाई दुकानदार ने अपनी दुकानों में बिक रही मिठाइयों के नामों में बदलाव किया है। इन नामों में मौजूद ‘पाक’ शब्द को हटाकर उसकी जगह ‘श्री’ जोड़ा गया है।
दुकानदार के अनुसार, अब ‘मैसूर पाक’ का नाम ‘मैसूर श्री’, ‘मोती पाक’ का नाम ‘मोती श्री’ और ‘गोंद पाक’ का नाम ‘गोंद श्री’ रखा गया है। दुकानदार ने बताया कि यह बदलाव हालिया घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए किया गया है।

हालांकि, यह स्पष्ट किया गया है कि ‘पाक’ शब्द का पाकिस्तान से सीधा संबंध नहीं है। कन्नड़ भाषा में ‘पाक’ का मतलब होता है – मीठा पकवान। ‘मैसूर पाक’ कर्नाटक की एक पारंपरिक मिठाई है, जिसका नाम मैसूर शहर पर रखा गया है।
यह नाम परिवर्तन ऐसे समय में किया गया है जब 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था। इसके जवाब में भारत ने 7 मई को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया, जिसमें पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से ड्रोन और मिसाइल हमले भी किए गए, जिन्हें भारत ने विफल कर दिया। 10 मई को सीजफायर के बाद फिलहाल हालात शांत हैं।