देशबिज़नेस

Ola layoffs: ओला में भी चली छंटनी की तलवार, नौकरी से निकाले गए 200 कर्मचारी

image 53 Ola layoffs: ओला में भी चली छंटनी की तलवार, नौकरी से निकाले गए 200 कर्मचारी

Lay OFF News: दिग्गज कंपनियों में छंटनी का दौर लगातार जारी है. एक के बाद एक कई कंपनियों ने छंटनी का ऐलान किया. इसी क्रम में अब ओला (Ola layoffs) भी शामिल हो गया है. कंपनी ने अपने ओला कैब्स, ओला इलेक्ट्रिक और ओला फाइनेंशियल सर्विसेज वर्टिकल से 200 कर्मचारियों की छंटनी कर दी है. 

image 52 Ola layoffs: ओला में भी चली छंटनी की तलवार, नौकरी से निकाले गए 200 कर्मचारी

ओला अपनी पूरी टीम में बड़े स्तर पर बदलाव कर रही है जिसका सबसे अधिक असर इंजीनियरिंग सेक्शन में दिख रहा है. जिन कर्मियों को कंपनी से बाहर निकाला जा रहा है, उन्हें उनके नोटिस पीरियड के हिसाब से सेवरन्स पैकेज दिया जाएगा.

ओला में छंटनी कंपनी के रीस्ट्रक्चरिंग एक्सरसाइज के तहत हुई है, हालांकि इसका असर हायरिंग पर नहीं दिखेगा, कंपनी के मुताबिक एफिशिएंसी बढ़ाने के लिए कंपनी समय-समय पर टीम में बदलाव करती रहती है.

फंडिंग और मैक्रोइकोनॉमिक चुनौतियों के चलते पिछला साल भारतीय स्टार्टअप के लिए काफी चुनौतियों भरा रहा है. इसके चलते छंटनी और यूनिट बंद करने तक की नौबत आ पड़ी. पिछले साल भारतीय स्टार्टअप ने 18 हजार से अधिक एंप्लॉयीज की छंटनी की थी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button