
कराची/पाकिस्तान में बलूच लिबरेशन आर्मी ने जिस जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक किया है, उसमें आर्मी के कई अफसर और जवान सवार हैं. अब इसकी डिटेल्ड रिपोर्ट सामने आ गई है कि इस ट्रेन में पाकिस्तानी सेना के कितने अफसर और जवान शामिल हैं. रिपोर्ट के अनुसार अपहृत जाफर एक्सप्रेस में पाकिस्तानी सेना की 33वीं डिवीजन के सदस्य सवार हैं. इनमें सवार सेना के अफसरों और जवानों की संख्या इस तरह है:रिपोर्ट के अनुसार अपहृत जाफ़र एक्सप्रेस में पाकिस्तानी सेना की 33वीं डिवीज़न के सदस्य सवार हैं:17 AK (आजाद कश्मीर) रेजिमेंट
-1 जेसीओ
– 48 जवान– 1 पारिवारिक सदस्य93 EME बटालियन
– 3 जवान
36 AK रेजिमेंट
– 2 जवान
168 आर्टिलरी रेजिमेंट
– 1 जेसीओ– 6 जवान
14 सिग्नल बटालियन
– 6 जवान
182 लोग बंधक
गौरतलब है कि पाकिस्तान में मंगलवार को बलूचिस्तान प्रांत में लगभग 500 यात्रियों को ले जा रही एक यात्री ट्रेन को विद्रोहियों ने अगवा कर लिया. बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि उन्होंने जाफर एक्सप्रेस पर हमला किया और 182 लोगों को बंधक बना लिया. उन्होंने यह भी दावा किया कि 20 पाकिस्तानी सैन्य कर्मियों की हत्या कर दी गई है. इस अलगाववादी समूह ने धमकी दी है कि अगर सुरक्षा बल पीछे नहीं हटे तो वे सभी बंधकों को मार देंगे.