Tanmay Rescue Operation : खुले बोरवेल में गिरा 8 साल का मासूम, CM कर रहे मॉनिटरिंग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…
बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल में 8 साल का बच्चा 35 खुले बोरवेल में गिर गया है। जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान रेस्क्यू ऑपरेशन को लगातार मॉनिटर कर रहे हैं। बुधवार की सुबह से रेस्क्यू ऑपरेशन की शुरुआत हो चुकी है। कुछ घंटों में निकलने की संभावना बताई जा रही है।
बता दें कि मंगलवार शाम 5बजे तीसरी कक्षा का तन्मय खेलते हुए इस 35 फीट की बोरवेल में जा गिरा। जिसका रेस्क्यू ऑपरेशन आज सुबह से शुरू हो गया। मौके पर एचडीआरएफ एनडीआरएफ और होमगार्ड की टीम मौजूद है। कलेक्टर का कहना है कि तन्मय रिस्पांस नहीं कर रहा है। तन्मय के गिरने से गांव में हड़कंप मच गया।और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सीएम के निर्देश के बाद कलेक्टर लगातार मॉनिटर कर रहे हैं।
MP| An 8-yr-old boy named Tanmay Sahu fell into a borewell in Mandvi village, Betul. Rescue operation going on. SDRF, Home guard, Police teams are at spot. It might take another 2-3 hrs. Child isn't responding, might have become unconscious. Our teams are working: S Jayaswal, ADM pic.twitter.com/hyE1xmVPV0
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) December 6, 2022
बोरवेल में गिरे बच्चे का कोई मूवमेंट नजर नहीं आ रहा है, जिला पंचायत सीईओ अभिलाष मिश्रा कहना है कि तन्मय का कोई मूवमेंट नहीं है। रेस्क्यू में बाधक पत्थर की चट्टाने बन रही हैं। कैमरे से बच्चे को ट्रैक किया गया, लगभग 55 फिट नीचे बच्चा फंसा हुआ हैं, तीन जिलों की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई है।