केदारनाथ के कपाट खुलेंगे 2 मई से ,13 क्विंटल गेंदे से सज रहा धाम

उत्तराखंड/शिव भक्तों के लिए बहुत ही खुशी का दिन है। 2 मई से श्री बाबा केदारनाथ धाम का कपाट आम भक्तों के लिए खुल रहा है ।वही 1 मई को बाबा की मूर्ति केदारनाथ धाम में पहुंचेगी।जिसको सजाने का काम शुरू हो गया है। भगवान केदारनाथ मंदिर को 13 क्विंटल गेंदे के फूलों से सजाया जा रहा है। ज्ञात हो कि केदारनाथ मंदिर का कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए 2 मई सुबह 7 बजे से खोल दिए जाएंगे। श्री केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।
हिंदू धर्म में चारधाम यात्रा का अत्यंत महत्वपूर्ण मानी गई है। चारधाम यात्रा चार पवित्र धार्मिक स्थानों यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की जाती है। हर तीर्थ स्थल की अलग पौराणिक मान्यता है। हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, चारधाम यात्रा की शुरुआत आदिगुरु शंकराचार्य में ने की थी और इसका इतिहार करीब 1200 साल पुराना है।
बद्रीनाथ के कपाट खुलेंगे बाद में : ब्रदीनाथ धाम के कपाट 04 मई 2025 को सुबह 06 बजे खुलेंगे। यह चार धाम यात्रा के लिए चौथा पड़ाव माना जाता है।