देशट्रेंडिंगट्विटर टॉक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक आरंभ,विजयादशमी 2025 को लेकर होगी खास चर्चा?

बैंगलोर/राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा बैठक जो 21से 23 मार्च 2025 तक चलेगी उसका शुभारम्भ आज प्रातः बेंगलूरु में पू. सरसंघचालक मोहन भागवत और मा. सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्चन कर की। बैठक में लगभग 1450 प्रतिनिधि उपस्थित हैं।

ज्ञात हो कि आरएसएस बैठक में गत वर्ष 2024-25 का कार्यवृत्त रखा जाएगा तथा उस पर समीक्षात्मक चर्चा के साथ ही विशेष कार्यों का निवेदन भी होगा। आगामी विजयादशमी 2025 को संघ कार्य के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस निमित्त विजयादशमी (दशहरा) 2025 से 2026 तक संघ का शताब्दी वर्ष मनाएगा।