बाबा रामदेव की टिपण्णी से नाराज महिलाओ ने राज्य महिला आयोग में दिया आवेदन,जानिए मामला
रायपुर /छत्तीसगढ़ में बाबा रामदेव पर कार्रवाई के लिए महिलाओ ने आवेदन दिया है। बता दे कि छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष किरणमयी नायक को महिला कांग्रेस की कुछ कार्यकर्ताओ ने आवेदन देते हुए कहा है कि बाबा रामदेव महिलाओ पर आमर्यादिय टिपण्णी करते है उनके इस कृत्य को रोकने के लिए उन पर कार्यवाही करने का निवेदन किया है।
ज्ञात हो कि ये मामला विगत दिनों पुणे में आयोजित योग शिविर का है जब उन्होंने मंच से कहा था कि महिलाये साड़ी सूट और सलवार में अच्छी लगती हैं साथ ही मेरी तरह कुछ न भी पहने तो भी अच्छी लगती है। जिसे लेकर महिलाओ में रोष दिख रहा है। जिसे लेकर राज्य महिला आयोग अध्यक्ष का कहना है कि प्रकरण को राष्ट्रीय महिला आयोग भेजा जायेगा।
निवेदन करता अनीता लतात्रे ,सीमा धृतेश और मंजू त्रिपाठी ने छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग में आवेदन देते हुए लिखा है कि बाबा की इस टिपण्णी से उनके चाल चरित्र का पता चलता है ऐसा बयान हम नारी जाती के लिए घोर अपमानित करने वाला है। अतः योग गुरु बाबा रामदेव पर सख्त कार्यवाही की जाये।