अनवर ढेबर कोर्ट में पेश, Ed ने मांगी पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड, महापौर को भी समंस जारी, जानिए ?
रायपुर/ प्रदेश में ईडी की लागातार कार्यवाही खत्म होने का नाम नही ले रही है। पिछले मंगलवार रायपुर महापौर एजाज ढेबर से करीब 11 घण्टे पूछताछ करने के बाद आज सुबह महापौर के बड़े भाई और कारोबारी अनवर ढेबर को Ed ने एक होटल से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। साथ ही ईडी आगे की पूछताछ के लिए कोर्ट में 14 दिन रिमांड का भी आवेदन दिया है।
इसके साथ ही आज दोपहर रायपुर महापौर एजाज ढेबर को ईडी ने पुनः पूछताछ के लिए बुलाया है ।
#Edraids in chhattisgarh कारोबारी अनवर ढेबर को किया गया कोर्ट में पेश@BJP4CGState @ChhattisgarhCMO @drramansingh @brijmohan_ag pic.twitter.com/QUhLMgNIgh
— currentnews.org.in (@NandiRenu) May 6, 2023
यह भी देखे- गौठान में मरा पड़ा था मवेसी,जिम्मेदार बजा रहे थे चैन की बंशी
ज्ञात हो कि मंगलवार को ED के समंस पर महापौर प्रवर्तन निदेशालय के रायपुर स्थित दफ्तर पहुंचे थे। मार्च के महीने में एजाज ढेबर के घर पर ED के अधिकारियों ने छापा भी मारा था। चर्चा है कि कुछ सबूत ED के हाथ लगे हैं। इस बारे में महापौर से पूछताछ की गई। जो पिछले लगभग 11 घंटे तक चली। इसके बाद महापौर बाहर निकले। हालांकि पहले भी महापौर कह चुके हैं कि ED जानबूझकर उन्हें परेशान कर रही है।