
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कैबिनेट बैठक के बाद महाराष्ट्र दौरे के लिए रवाना हो गए है। इससे पहले उन्हांेने एयरपोर्ट में मीडिया से विभिन्न विषयों पर बात की।
बृजमोहन अग्रवाल के बयान पर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि लगातार राजनीतिक षड्यंत्र किया जाता था। डॉ. रमन सिंह मुझे चूहा और बृजमोहन अग्रवाल मुझे राक्षस बोलते हैं। बीजेपी वालों के पास कोई मुद्दा नहीं है। भाजपा के लोग हीन भावना से ग्रसित हैं।
सत्ता जाने के बाद इनमें फड़फड़ाहट दिखाई दे रही है, इनके बयानों में यह साफ दिख रहा है। सत्ता में बैठे है उनके खिलाफ ऐसी भाषा का प्रयोग विपक्ष के लोग कर रहे है तो समझ सकते है उनकी पीड़ा कितनी है।
बीजेपी ने कब आदिवासी नेता को उपाध्यक्ष बनाया बता देंः सीएम भूपेश
मनोज मंडावी से उनकी मृत्यु से 1 सप्ताह पहले ही मिला था। कांग्रेस की सरकार ने आदिवासी को विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया। ये लोग बता दें कि, बीजेपी ने कब आदिवासी नेता को उपाध्यक्ष बनाया है।
सीएम बोले- भाजपा कार्यकाल में 600 गांव खाली हुए
भाजपा की सरकार जब थी, तब उनके नेता आदिवासियों के साथ दूसरे दर्जे की तरह व्यवहार करते थे। पेसा कानून और फॉरेस्ट राइट एक्ट मिलना था, नहीं मिला। आदिवासी इनके राज में पलायन के लिए बाध्य हुए। 600 गांव खाली हुए। ये इनके कुशासन का हाल था।