जशपुर, रायगढ़ में शाह का तूफानी दौरा,रायगढ में रोड शो से करेंगे जनता से अपील
रायपुर। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के जशपुर, रायगढ़ अंचल में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्री शाह 9 नवंबर को दोपहर 12 बजे जशपुर विधानसभा के बगीचा में आम सभा को संबोधित करेंगे। जशपुर विधानसभा के महादेव डांड में दोपहर 01ः30 बजे रथ सभा को संबोधित करेंगे। वे पत्थलगांव विधानसभा के कांसाबेल में दोपहर 02ः15 बजे रथ सभा को संबोधित करेंगे। श्री शाह कुनकुरी विधानसभा के कंडोरा मैदान में अपरान्ध 03 बजे आम सभा को संबोधित करेंगे। केन्द्रीय गृह मंत्री चंद्रपुर विधानसभा के डभरा में शाम 04 बजे आम सभा को संबोधित करने के बाद रायगढ़ विधानसभा के कबीर चौक से कोतरा रोड थाना तक शाम 05 बजे से रोड शो करेंगे।
केन्द्रीय गृह मंत्री श्री शाह के दौरे को लेकर रायगढ़ जशपुर अंचल में उत्साह का जबरदस्त माहौल है। श्री शाह की सभाओं एवं अन्य कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी हो चुकी है। पूरे अंचल से कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में गांव-गांव से लोग कार्यक्रम में शामिल होने पहुंच रहे हैं। गौरतलब है कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र मोदी जी की गांरटी 2023 में जो घोषणाएं की हैं, उनसे हर वर्ग के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सुनने लोग बेताब है। उन्हें भरोसा है कि अमित शाह क्षेत्र के लिए बेहतरी का संदेश लेकर आ रहे हैं।