सबसे आवास छीनकर किस आवास की बात कर रहे है राहुल गांधी : कौशिक
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने छत्तीसगढ़ के ग्रामीण आवास न्याय योजना को लेकर राहुल गांधी एवं छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस ने पिछले पांच सालों में 12 लाख लोगों का आवास छिनकर छत्तीसगढ़ कि जनता के सर से छत छीनने का काम एवं बेघरों को छलने का काम किया है। पूरे पांच सालों तक कांग्रेस ने केवल इस बात से गरीबों को आवास से वंचित रखा कि प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रधानमंत्री शब्द जुड़ा है। सत्ता से पहले कांग्रेस ने विकास के नाम पर अनेक झूठ बोले और जब विकास करने का समय आया तो प्रधानमंत्री आवास योजना का भी पैसा खा गये, इस योजना का लाभ छत्तीसगढ़ को न मिले यह सोच रखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनेक ढोंग एवं छल प्रपंच किये और अब चुनावी नजदीकी देखकर जनता को आवास देने कि बात करके एक बार फिर ढोंग रच रहे है। श्री कौशिक ने कहा कि जब पांच सालों तक प्रदेश 16 लाख जनता बेघर थे तब राहुल गांधी को इनकी याद नहीं आयी और चुनावी नजदीकी देखकर ग्रामीण आवास न्याय योजना का ढोंग कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि केंद्र की योजनाओं से ही कांग्रेस के नेताओं कि तिजोरी भरती है। कांग्रेस पुरी तरह से छत्तीसगढ़ के विकास में बाधक बनी हुई है और हवा हवाई बातों में जुटी रहती है उन्होंने कहा कि जिन्होंने गोबर में भ्रष्टाचार किया, प्रधानमंत्री आवास में भ्रष्टाचार किया, गोठानों के नाम बेजुबानों को भी छला, पीएससी के नतीजों में धांधली करके लाखों युवाओं का भरोसा व सपना तोड़ा, भू-माफियाओं को संरक्षण देकर नदियों का चीर हरण किया उनकी मानसिकता क्या हो सकती है इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस सरकार ने बेघरों को छलने का काम किया है उन्हें अब सत्ता से बेघर करना है और यह बात प्रदेश कि जनता ठान कर रखी है कि इस बार कांग्रेस कि सरकार को बदल कर रखना है।