राज्यअपराधछत्तीसगढ़

कन्याभोज के लिए निकली 6 साल की बच्ची , कार की डिक्की में मिली दुष्कर्म के बाद लाश

दुर्ग/छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कन्या भोज के लिए गई 6 साल की बच्ची का मर्डर हुआ है। बच्ची पर सेक्सुअल असॉल्ट, प्राइवेट पार्ट को सिगरेट से दागा, लाइटर से जलाया, फिर इलेक्ट्रिक शॉक देकर मारा है। इसके बाद लाश को कार की डिक्की में छिपाई।

1003262259 कन्याभोज के लिए निकली 6 साल की बच्ची , कार की डिक्की में मिली दुष्कर्म के बाद लाश

आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ चुकी है। बच्ची के परिजन भी बच्ची का शव थाने के सामने रखकर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।
मोहन नगर के ओम नगर में रामनवमी के दिन छह साल की बच्ची कन्या भोज के लिए घर से निकली थी। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर बच्ची के परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। काफी देर तक खोजबीन करने के बाद नहीं मिलने पर परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जांच के दौरान पुलिस को बच्ची घर से कुछ ही दूरी पर एक कार के अंदर से गंभीर हालत में मिली।
दरअसल, बच्ची रविवार सुबह रविवार सुबह 9 बजे बच्ची पास के मंदिर में अन्य बच्चियों के साथ कन्या भोज के लिए गई थी। जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दिनभर तलाश के बावजूद मासूम का पता नहीं चला।

1003262263 कन्याभोज के लिए निकली 6 साल की बच्ची , कार की डिक्की में मिली दुष्कर्म के बाद लाश

परिजन लगातार बच्ची की तलाश कर रहे थे। इसी बीच संदेही बादल (28) ने बताया कि बच्ची की लाश कार की डिक्की में है। परिजन मौके पर पहुंचकर लाश को डिक्की से बाहर निकाला। इस दौरान बच्ची खून से लहूलुहान मिली।

बच्ची बहुत बुरी हालत में कार के अंदर सीट के नीचे पड़ी थी, उसके पूरे शरीर पर चोट के निशान थे, चमड़ी उधड़ी हुई थी। परिजन बच्ची को लेकर दुर्ग जिला अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने शुरुआती जांच में बच्ची की मौत इलेक्ट्रिक शॉक लगने से होना बताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button