राज्यछत्तीसगढ़रायपुर संभाग
राजधानी रायपुर में खारुन नदी डूबने से एक युवक की मौत

रायपुर/ खारुन नदी में नहाने गए युवक की डूबने से मौत. खारुन नदी में नहाने के दौरान कल देर शाम डूबा था मृतक अजय यादव।
मृतक की पहचान अजय यादव उम्र 37 साकिन श्रीनगर गुढिंयारी रायपुर का निवासी। अप्रैल माह में एक हफ्ते के भीतर 6 लोगों की हुई थी मौत.

अब तक खारुन नंदी के कंदूल गांव ने बने एनीकेट अब तक 7 लोगों की मौत। मुजगहन थाना क्षेत्र का मामला।