राज्य के सर्वोच्च शिक्षक सम्मान से पुरस्कृत होंगे — अमृत लाल साहू

रायपुर/शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर शिक्षा गुणवत्ता विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए अमृत लाल साहू व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चोरिया जिला जांजगीर चांपा को महामहिम राज्यपाल महोदय पुरस्कृत करेंगे।
ज्ञात हो कि शिक्षक अमृत लाल साहू एक नवाचारी शिक्षक हैं । इनके द्वारा विषय आधारित माड्यूलस और शिक्षक संदर्शिका का निर्माण किया गया है। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक लेखन कार्य कक्षा छठवीं से दसवीं तक सामाजिक विज्ञान विषय में इनका योगदान सराहनीय है। बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए अपने स्कूल में मातृत्व सम्मेलन का आयोजन करते रहे हैं,इससे बालिका शिक्षा के प्रति लोगों में जागरूकता आई। पर्यावरण संवर्धन के क्षेत्र में इनके द्वारा किया गया कार्य प्रशंसनीय है। इनका विद्यालय हमेशा हरीतिमा से आच्छादित रहता है, जिसके कारण इस विद्यालय को “हरियर विद्यालय ”के नाम से भी जाना जाता है।ये अपने विषय के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर भी हैं जो राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद रायपुर में सामाजिक विज्ञान और अर्थशास्त्र विषय के शिक्षको को विषय आधारित प्रशिक्षण देते हैं। इनका अध्यापन विषय कक्षा बारहवीं हिन्दी और अर्थशास्त्र का परीक्षा परिणाम शतप्रतिशत रहता है।शिक्षा के क्षेत्र में इनके उल्लेखनीय योगदानों को देखते हुए मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण शिक्षा श्री प्रथम पुरस्कार, नवाचारी शिक्षक सम्मान, शिक्षक रत्न, शिक्षक गौरव, उत्कृष्ट शिक्षक, शिक्षक कर्मवीर ,आदर्श शिक्षक आदि सम्मानों से इन्हें नवाजा जा चुका है।
इन्हें पुरस्कृत किए जाने पर NCERT सामाजिक विज्ञान विषय की पुस्तक में अनुकूलन कार्य करने वाले विषय विशेषज्ञों डॉ.सीमा श्रीवास्तव, लीना नेमपाण्डेय, डॉ खिलेश्वरी साव, डॉ मीनाक्षी वाजपेयी, डॉ सुष्मिता मुखर्जी, डॉ कमलेश्वर सिंह , हरिराम जायसवाल, मनीष मुखर्जी, ललित कुमार साहू, उत्तम साहू , टी आर कुर्रे, के साथ अन्य विषय के विशेषज्ञ शिक्षकों ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इनकी उज्जवल भविष्य की कामना की है।