राज्यछत्तीसगढ़बस्तर संभाग
बस्तर में नक्सल विरोधी अभियान को मिली सफलता, 2 महिला माओवादी का शव बरामद

जगदलपुर/ बस्तर में लगातार नक्सली ऑपरेशन जारी है ।जिसके तहत सरकार को बड़ी सफलता भी मिल रही है ।इस विषय में बस्तर IG पी. सुंदरराज ने कहा, “जिस तरह पिछले महीने सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान में सफलता मिली है, उसी तरह मानसून में भी अभियान जारी है। 25 जून को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में STF-DRG की टीम अभियान के लिए रवाना हुई थी, इसी दौरान माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान दो महिला माओवादियों के शव बरामद किए गए, एक इंसास राइफल, 315 राइफल भी बरामद की गई है… तलाशी अभियान जारी है।”
ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ को नक्शलमुक्त प्रदेश बनाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से लगातार ऑपरेशन जारी है। पिछले एक महीनों में सरकार को बड़ी सफलता भी मिली है, जिसमें नक्सली कमांडर भी ढेर हुए.