छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेर बदल,डॉ संजीव शुक्ला बने राजधानी के पहले पुलिस कमिश्नर

रायपुर/छत्तीसगढ़ में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेर बदल किया गया है । छत्तीसगढ़ शासन गृह विभाग द्वारा जारी आदेश में डॉ संजीव शुक्ला को राजधानी रायपुर के पहले पुलिस कमिश्नर की कमान दी गई है तो वहीं रायपुर ग्रामीण की कमान श्वेता सिन्हा को सौंपी गई है ।

जारी आदेश में कुल 15 आईपीएस अधिकारियों की नई पदस्थापना की गई है, जिसमें संजीव शुक्ला पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय, रामगोपाल पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर, अभिषेक शांडिल्य पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग, बालाजी राव पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव, अमित तुकाराम काम्बले अतिरिक्त पुलिस आयुक्त रायपुर नगरीय, लाल उमेन्द्र सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर, शशिमोहन सिंह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़, दिव्यांग पटेल पुलिस अधीक्षक रेल रायपुर, उमेश प्रसाद गुप्ता पुलिस उपायुक्त मध्य रायपुर नगरीय, संदीप पटेल पुलिस उपायुक्त पश्चिम रायपुर नगरीय, मयंक गुर्जर पुलिस उपायुक्त उत्तर रायपुर नगरीय, विकास कुमार उपायुक्त ट्रैफिक एवं प्रोटोकॉल, राजनाला स्मृतिक पुलिस उपायुक्त क्राइम एवं सायबर, श्वेता श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक रायपुर ग्रामीण, ईशु अग्रवाल पुलिस सहायक आयुक्त आजाद चौक रायपुर नगरीय शामिल है।

ज्ञात हो कि राज्य में कमिश्नरी प्रणाली लागू हो गई और सरकार ने पहले कमिश्नर के रूप में डॉ संजीव शुक्ला पर भरोसा जताया है।डॉ संजीव रायपुर में ही दुर्गा महाविद्यालय के छात्र रहे है।वे एनसीसी के शानदार कैडेट रहे है और उनका पुलिस अफसर का अब तक सफर शानदार चमकदार और बेदाग रहा है।रायपुर ग्रामीण का कमान संभालने वाली श्वेता सिंह रायपुर में एडिशनल एसपी रह चुकी है।उनका नाम भी तेज तर्रार पुलिस अफसरों में लिया जाता है।खेल व परिवहन विभाग में भी उन्होंने शानदार काम किया है।उम्मीद है साय सरकार की ये नियुक्तियां बढ़ते अपराध ग्राफ को थामने में सफल साबित होंगी।



