
नई दिल्ली/बिहार में कांग्रेस की वोट अधिकार यात्रा के दौरान इंडी गठबंधन के मंच से पीएम मोदी की मां को गाली देने का मामला सामने आया था। इसके बाद कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक एआई वीडियो शेयर किया जिस पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी ने कांग्रेस पर पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां को निशाना बनाने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस की ओर से शेयर किए गए इस वीडियो पर बीजेपी आगबबूला हो गई है। बीजेपी ने पीएम मोदी और उनकी दिवंगत मां को निशाना बनाने के कांग्रेस के नए प्रयास की जमकर आलोचना की है। इसके साथ बीजेपी ने कांग्रेस पर सारी हदें पार कर जाने का भी आरोप मढ़ा है। बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने राजनीतिक बहस के स्तर को पूरी तरीके से गिरा दिया है।
बिहार कांग्रेस के X हैंडल पर जो AI जनरेटेड वीडियो जारी किया गया है। उसके कैप्शन में लिखा है, साहब के सपनों में आईं मां।
इसके बाद दो किरदार दिखाए गए हैं। जिसमें एक बुजुर्ग महिला (पीएम की मां से मिलती-जुलती) एक शख्स (पीएम से मिलते-जुलते) के सपनों में आती हैं।
कहती हैं ‘अरे बेटा पहले तो तुमने मुझे नोटबंदी की लाइनों में खड़ा किया। मेरे पैर धोने की रील्स बनवाई और अब बिहार में मेरे नाम पर राजनीति कर रहे हो।’
‘तुम मेरे अपमान के बैनर-पोस्टर छपवा रहे हो। तुम फिर बिहार में नौटंकी कर रहे हो। राजनीति के नाम पर कितना गिरोगे।’