राज्यछत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग
CG Breking: लाल उमेद सिंह बने रायपुर एसपी, संतोष सिंह को मिला पुलिस मुख्यालय,देखिए आदेश
रायपुर/छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में लगातार फेर बदल देखने मिल रहा है इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग अपर सचिव डी एस ध्रुव ने राज्यपाल के नाम आदेशानुसार आदेश जारी किया है ।जिसके तहत राजधानी के नए एसपी के रूप में लाल उम्मेद सिंह चार्ज लेंगे। लाल उम्मेद रायपुर एसपी संतोष सिंह की जगह लेंगे। बता दें कि दोनों आईपीएस एक ही बैच (2011) के अधिकारी हैं।