
रायपुर/छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित निगम मंडल की नियुक्ति पर साय सरकार ने मुहर लगा दी है ।जारी लिस्ट में कुछ नाम पूर्ववर्ती सरकार में रहे चेहरे है तो कुछ नए भी दिखाई दे रहे है ।इतना ही नहीं जारी सूची में कुछ युवा नाम भी है जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से दावा कर रहे थे कि इस बार तो आयोग में आयेंगे ही ।
देखिए सूची _

