छत्तीसगढ़दुर्ग संभागबस्तर संभागबिलासपुर संभागरायपुर संभागसरगुजा संभाग

14 वा राज्य स्तरीय विकलांग युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

रायपुर /अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल,कान्यकुब्ज सभा व शिक्षा मंडल एवं सीनियर सिटीजन वेलफेयर फोरम रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में आज यहां आशीर्वाद भवन में आयोजित 14 राज्य स्तरीय निशुल्क विकलांग युवक युवती परिचय सम्मेलन में 258 विकलांगों ने अपना परिचय दर्ज कराया जिसमें 12 जोड़ों के विवाह तय किए गए।

IMG 20221114 WA0246 14 वा राज्य स्तरीय विकलांग युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

इस अवसर पर सहयोगी संस्थाओं एवं उनके पदाधिकारी सदस्य एवं कार्यकर्ताओं की सेवाएं सराहनीय रही इस आयोजन में 158 युवकों एवं 121 युवतियों ने भाग लिया
विकलांग चेतना परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने बताया कि विवाह योग्य विकलांग युवक युवती हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2023 तय की गई है इस दौरान तय होने वाली सभी जोड़ों का 22 जनवरी 2023 को आशीर्वाद भवन में निशुल्क रूप से संपन्न कराया जाएगा।


आज संपन्न हुए परिचय सम्मेलन का उद्घाटन के मुख्य अतिथि रायपुर के सांसद सुनील सोनी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में विकलांग चेतना परिषद के चिकित्सा विशेज बलोदाबाजार के डाक्टर के एस बाजपेई,ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरुण शुक्ला एवं अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण किया गया सम्मेलन का शुभारंभ संयोजक रामगोपाल सैनी के आमंत्रण के साथ हुआ इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक वीरेंद्र पांडे परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल संयोजक राजेश अग्रवाल राघवेंद्र मिश्रा ,घनश्याम पोद्दार, रामगोपाल सैनी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती अनुराधा दुबे ,श्रीमती विद्या केडिया ,राष्ट्रीय महामंत्री मदन मोहन अग्रवाल सीनियर सिटीजन के प्रकाश सु रा धवार ,मारवाड़ी युवा मंच रायपुर सेंट्रल के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल सचिव योगेश शर्मा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष अरुण शुक्ला सचिव सुरेश मिश्रा हेमंत तिवारी के अलावा और पदाधिकारी भी मंच पर उपस्थित थे मुख्य अतिथि ने निशक्त जनों को शिक्षित करने व समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पर बल दिया
परिषद के अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल ने स्वागत भाषण में विकलांग चेतना परिषद के कार्यों का विस्तृत उल्लेख करते हुए कहा कि पंचम सामूहिक विवाह समारोह में 92 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ था जिसे लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया इस अवसर पर सभी जातियों समाज के विवाह योग्य विकलांग प्रतिभागी पूरे छत्तीसगढ़ उड़ीसा से यहां पहुंचे थे विशेष रूप से कोरिया अंबिकापुर रायगढ़ कोरबा कवर्धा के विकलांग शामिल हुए कार्यक्रम का संचालन घनश्याम पोद्दार अनुराधा दुबे, निशा अग्रवाल ने किया

IMG 20221114 WA0245 14 वा राज्य स्तरीय विकलांग युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न
IMG 20221114 WA0253 14 वा राज्य स्तरीय विकलांग युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

सत्येंद्र अग्रवाल
प्रांतीय अध्यक्ष
मोबाइल नंबर
9827 161171

प्रतिभागियों में खासा उत्साह देखा गया राजधानी में लगातार 11 वा आयोजन है 3 साल तक बिलासपुर में कार्यक्रम आयोजित हुए कार्यक्रम स्थल में विकलांग युवक युवतियों से ज्यादा विकलांगों की संख्या थी किंतु को ज्यादा कराया लेकिन युवकों ने बताया कि विकलांग सम्मेलन का नाम सुनकर आए थे किंतु नहीं कराए हैं यहां कर अच्छा लगा
राजस्थान के गांव नवलगढ़ झुंझुनू जिले से आए विकास पारिख दृष्टि संगीतकार हैं वह भी इतनी दूर से जीवन की खोज में रायपुर पहुंचे हैं

IMG 20221114 WA0247 14 वा राज्य स्तरीय विकलांग युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न


कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष सत्येंद्र अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पंकज अग्रवाल राष्ट्रीय महामंत्री मनमोहन अग्रवाल,मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल राजेश त्रिवेदी पवन सोनी दीपक अग्रवाल लक्ष्मण साहू विनोद सेन प्रभात पांडे सुशील तिवारी विजय शुक्ल टममता शुक्ला ममता मिश्रा निशा अग्रवाल सुमन गुप्ता शकुंतला तिवारी रमेश तिवारी यूके तिवारी प्रकाश सूरावली निवार सरायपाली से शोकी लाल साहू धमतरी से यशवंत सिन्हा रायपुर से कमल गुप्ता क्षितिज अग्रवाल,सहित सहयोगी संस्थाओं के अन्य सदस्य उपस्थित थे

IMG 20221114 WA0252 14 वा राज्य स्तरीय विकलांग युवक युवती परिचय सम्मेलन संपन्न

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button