छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में तेज बारिश, कई जिलों में अलर्ट जारी

रायपुर/ छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर दस्तक दिया है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बीते चार-पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है। बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं दूसरी ओर निचले इलाकों में जलभराव की समस्या भी बढ़ गई है। भारी वर्षा के कारण कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे ग्रामीण इलाकों में आवागमन प्रभावित हुआ है।
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना के लिए अलर्ट जारी किया है ।मंगलवार के लिए छत्तीसगढ़ के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार राजधानी रायपुर, दुर्ग, भिलाई, बालोदाबाजार सहित कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से मध्यम बारिश होने की संभावना है। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे बिना आवश्यक काम के घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

4480ce3b 42c5 459a af5b 47b7cc0c512e छत्तीसगढ़ में तेज बारिश, कई जिलों में अलर्ट जारी

आज जिन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है, उनमें सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद और महासमुंद प्रमुख हैं। मौसम विभाग ने कहा है कि इन क्षेत्रों में तेज गरज-चमक और हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। जिला प्रशासन ने भी जनता से सतर्क रहने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button