खरसिया ब्लॉक में 942 छात्राओं को मिली साइकिल
Reported By: पूजा जायसवाल
खरसिया। स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा बेटियों को स्कूल तक जाने के लिए प्रोत्साहित करने नि:शुल्क साइकिल 2004-05 से वितरित की जाती है। जिसके तहत 2023 में खरसिया ब्लाक में कुल 942 छात्राओं को निशुल्क प्रदान की गई।
यह भी देखे- कांग्रेस सरकार में हुए शिक्षा तबादला घोटाले की न्यायिक जांच हो- ओपी चौधरी
बीईओ शैलेंद्र देवांगन, बीआरसीसी प्रदीप कुमार साहू और शिवशंकर कुशवाहा ने बताया कि स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खरसिया में 34 तथा स्वामी आत्मानंद विद्यालय चपले में 12 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई। वहीं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चपले में 37, ग्राम सरवानी 27, फरकानारा में 11, ग्राम तिऊर में 11, बर्रा में 16 तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खम्हार में 66 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई। भूपदेवपुर में 19, बरभौना में 17, बड़ेदेवगांव में 22, हालाहुली में 19 और ग्राम मुरा में 43 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई। वहीं कुनकुनी में 27, नवागांव में 46, जोबी में 37, गोरपार में 36, तुरेकेला में 26, बरगढ़ में 32, सोनबरसा में 26 तो मदनपुर में 58 बालिकाओं को साइकिल दी गई। वहीं ग्राम सोन्डका में 63 बालिकाओं को तो नगरपालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खरसिया में 96 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई। बोतल्दा में 47, नहरपाली में 16, छोटे पंडरमुड़ा में 18, किरीतमाल में 6, नगोई में 28, छोटेमुड़पार में 18, तेलीकोट में 17 तथा पामगढ़ में 11 बालिकाओं को साइकिल प्रदान की गई।
यह भी देखे- स्वतंत्रता सेनानी परिवारों की बुलन्द हुई आवाज- जितेन्द्र रघुवंशी