CG Big Breaking : महादेव एप पर दुर्ग पुलिस की एक और बड़ी कार्रवाई, 200 आईडी एक साथ संभालता था आरोपी, 40 हजार करोड़ से ज्यादा के ट्रांजेक्शन का खुला राज

दुर्ग . Durg Police arrested the big gang of Mahadev Satta App : ऑनलाइन सट्टा एप महादेव के जरिये लोगों से सट्टा खिलवाने वाले आरोपियों के एक और रैकेट का खुलासा दुर्ग पुलिस ने किया है. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 9 मोबाइल और 2 लैपटॉप बरामद किया है और दो लैपटॉप से कुल 10 से 15 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन होता था. एसपी अभिषेक पल्लव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक मोबाईल से एक दिन में 4 लाख रुपए का ट्रांजेक्शन किया जाता था
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्हें सिर्फ आईडी संभालने का काम और पैसे ट्रांसफर करने का कार्य दिया जाता था. एक आदमी सीखने के बाद दूसरे व्यक्ति को इसकी ट्रेनिंग देता था. आरोपियों ने यह भी बताया कि महादेव एप में कुल 400 पैनल हैं और 1 पैनल में 100 करोड़ रुपए का ट्रांजेक्शन होता है यानी कुल 40 हजार करोड़ से ज्यादा का लेन देन किया जाता था. एक आरोपी ने दुर्ग-भिलाई के सनी सतनाम और नसीम के पैनल में काम किया था. सनी सतनाम वैशाली नगर का रहवासी बताया जा रहा है.