अंबिकापुर। बीते दिनों एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया में काफी वायरल हुआ था जिसमे कुछ बच्चों से स्कूल का गंदा टॉयलेट साफ़ कराया जा रहा था। घटना का वीडियो हर जगह वायरल होने पर काफी हल्ला होने लगा। आरोप था कि स्कूल की प्रधान पाठिका ने बच्चों से ऐसा काम कराया था।
इसके बाद अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूल की प्राचार्य उमा प्रजापति को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही प्राथमिक शाला संकुल समन्वयक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। ये मामला सरगुजा से आदिवासी बाहुल्य ग्राम हसुली के शासकीय प्राथमिक शाला का है।
स्कूल प्रबंधन की दलील थी कि उस दिन स्वीपर नहीं आया था जिसकी वजह से छात्रों से टॉयलेट साफ़ कराया गया था। वहीँ बच्चों का कहना था कि विद्यालय में कोई भी सफाई कर्मी नहीं है जिसकी वजह से उन्हें ये करना पड़ता है। अब इसमें ये चिंतनीय विषय है कि क्या अगर किसी स्कूल में कोई कर्मचारी नहीं है तोछात्रों से ही सफाई करवाई जाएगी क्या? ऐसे में जिम्मेदारों पर कार्रवाई होना ही चाहिए ।