CG : पूर्व मंत्री राजेश मूणत अनिश्चितकालीन प्रदर्शन पर, साइंस कॉलेज ग्राउंड में चौपाटी निर्माण का कर रहे विरोध…
रायपुर। सड़क पर उतरे पूर्व मंत्री राजेश मूणत इन दिनों को रात और दिन सड़को पर बितानी पड़ रही है | दरसअल राजेश मूणत साइंस कॉलेज ग्राउंड में चौपाटी निर्माण के विरोध में अनिश्चितकालीन प्रदर्शन पर है | राजेश मूणत के प्रदर्शन का आज दुसरा दिन है ,पूर्व मंत्री अजय चंद्राकार भी इसमें शामिल हुए |
राजेश मूणत का आरोप है कि यह पूरा क्षेत्र एजुकेशन हब है । रायपुर के मास्टर प्लान के नियमों के खिलाफ यहां चौपाटी निर्माण किया गया है, जो अवैध है | स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत चौपाटी का निर्माण कर रही है । विरोध-प्रदर्शन के दौरान पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने आरोप लगाया कि है कि ऐसा करने से देर रात तक यहां असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहेगा ।
जिसके कारण यूनिवर्सिटी के आसपास हमेशा विद्यार्थियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। यहां पर कई कॉलेज और विश्वविद्यालय समेत लाइब्रेरी भी है। यहां पढ़ने के लिए शांत माहौल रहना चाहिए, जो चौपाटी के कारण बिगड़ जाएगा। वहीं नशा कारोबार, लूटपाट और छेड़खानी जैसे अपराधों में भारी वृद्धि होगी । अजय चंद्राकर ने कहा कि खूबसूरत सुविधा युक्त कैरियर निर्माण के लिए हो सकता है, ऐसे परिसर को बचाने की कोशिश कर रहे हैं | सब चीज यहां बना हुआ है ,उसको बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं|