
रायपुर। कवर्धा मामले को लेकर सीएम भूपेश बघेल अब एक्शन मोड पर दिखाई दे रहे हैं. आज हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. चाहे वह कितने भी ऊंचे पद पर हो. सीएम ने सख्त लहजे में कहा कि भीड़ को जिसने भी उकसाया हो, वो कोई भी धर्म का हो, किसी भी दल का हो बक्शा नहीं जाएगा. कवर्धा में हुई घटना की सच्चाई सामने आनी चाहिए. सीएम भूपेश बघेल ने आगे कहा कि मैंने आईजी विवेकानंद को निर्देश दिए हैं. प्रेस कांफ़्रेस लेकर पूरे मामले से प्रदेश की जनता को अवगत कराएं.
24 नवंबर को कैबिनेट की बैठक आयोजित होगी. कैबिनेट में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने के संकेत हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि बैठक में आरक्षण को लेकर सरकार कुछ नए तरीके से खाका तैयार कर रही है, क्योंकि आरक्षण को लेकर पिछले दिनों राज्य सरकार ने तीन IAS की अगुवाई में कमेटी बनाकर महाराष्ट्र, तमिलनाडू और कर्नाटक के आरक्षण नियम का अध्ययन का निर्देश दिया था.
कैबिनेट की बैठक में उन राज्यों में आदिवासी और अन्य वर्गों के आरक्षण रोस्टर का अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट भी इस कैबिनेट में देने के निर्देश हैं. इसके अलावा सरकार सप्लीमेंट्री बजट भी पेश कर सकती है, जिसके संकेत कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने दिए थे.