छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागवीडियो

CG NEWS : शिक्षा देने की जगह नशे में धुत पड़ा शिक्षक

बिलासपुर। मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरसी के सांबरिया डेरा के प्राथमिक शाला से एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. शराबी शिक्षक स्कूल में महुआ शराब पी रहा है, जिसका गांव के लोगों ने वीडियो बना लिया है. कच्ची शराब को पॉलीथीन में भरकर लाया था, जो पीने के बाद वहीं सो गया.

मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरसी के सांबरिया डेरा के प्राथमिक शाला में 30 बच्चों की दर्ज संख्या है जिसमें 2 शिक्षक पदस्थ है जिसमें से सोनू राम साहू प्रभारी प्रधान पाठक है और दूसरा सुभाष चंद्र भारद्वाज शिक्षक हैं। शुक्रवार को शिक्षक सुभाष चंद्र भारद्वाज स्कूल के ही मध्यान्ह भोजन कक्ष में महुआ शराब दिनदहाड़े रूप से पी रहा था। और किचन में खाना बना रही महिला से चखने के लिए दाल भी मांग रहा है।वहीं शनिवार को भी सुबह देखने को मिला शराब के नशे में धुत शिक्षक स्कूल प्रांगण में ही सो गया जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।

video viral

इस घटना के बाद मौके पर ग्राम पंचायत लोहरसी के सरपंच रंजित कुमार भानु को बुलाया गया। इस दौरान सरपंच रंजीत कुमार ने खुद शराबी शिक्षक के मोटरसाइकिल के डिग्गी को चेक किया तो उसमें भी कच्ची शराब और चखने का सामान बरामद किया गया।वहीं स्कूल में पढने वाले बच्चों से पूछताछ में पता चला कि वह टीचर आदतन शराबी है और रोजाना स्कूल में शराब पीकर आता है। जिससे छोटे-छोटे बच्चे शराबी शिक्षक से सहमे रहते हैं, जिसके कारण 30 बच्चों की संख्या वाले क्लास में केवल 10 से 12 ही बच्चे स्कूल आते हैं। बहरहाल शिक्षा के मंदिर में दिनदहाड़े शराब खोरी की घटना पर संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं यह देखने वाली बात होगी। वहीं इस पूरे मामले की वीडियो वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारियों की आंख खुली है और जांच कर शराबी शिक्षक को सस्पेंड करने की बात कह रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button