छत्तीसगढ़
CG Weather : ठंड से स्कूल के समय में बदलाव, अब इतने बजे से लगेगा स्कूल…
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में शीतलहर और कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूल प्रभावित हो रहे है। बच्चों के स्वास्थ्य पर किसी प्रकार का प्रभाव न पड़े इसके लिए छात्रहित में लगातार फैसले लिए जा रहे है।
शीतलहरी की वजह से तीन दिन की छुट्टी के बाद स्कूल तो फिर से खुल गये हैं, लेकिन स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव के बाद अब बिलासपुर जिले में भी स्कूल की टाइमिंग में बदलाव हुआ है।
ठंड की वजह से शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त शालाओं की स्कूल टाईमिंग में बदलाव किया गया है। दो पाली में संचालित होने वाले स्कूलों में सुबह की पाली 8 बजे से शुरू होगी। वहीं दूसरी पाली की कक्षाएं 12.30 बजे से 4.30 बजे तक चलेगी। एक पाली वाली कक्षाएं सुबह 10 बजे से शाम के 4.30 बजेे तक चलेगी।
देखे आदेश