CG Weather : मौसम ने ली करवट, इन जिलों में हो रही वर्षा और ओलावृष्टि…
CG Weather :मौसम ने करवट बदल ली है। उत्तर-पश्चिम में हो रही वर्षा के कारण अब छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में मौसम बदल गया है सुबह से ही शहर सहित पूरे अंचल में कोहरा छाया हुआ है आसमान कोहरा और बादलों से ढका हुआ है।अगले 24 घंटों में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विज्ञानी ए.एम. भट्ट ने दी जानकारी.
बता दें, इसके अलावा उत्तर पश्चिम भारत में कई इलाकों में 29 और 30 जनवरी को बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। पंजाब हरियाणा उत्तर प्रदेश जैसे प्रदेशों में इसके संभावना ज्यादा बताई जा रही है ।भारत मौसम विज्ञान द्वारा जानकारी दी जा रही है कि 28 जनवरी को राजस्थान से शुरू होकर 29 जनवरी को दिल्ली और अन्य जगहों पर बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बताई गई है। जिसका प्रभाव छत्तीसगढ़ के उत्तरी इलाकों में दिखाई देगा सरगुजा संभाग के कई जिलों में हल्की बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना बताई जा रही है।