तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव 2023 आज से, सीएम बघेल करेंगे आयोजन का शुभारंभ…
रायपुर। तीन दिवसीय राज्य युवा महोत्सव 2023 आज से यानी 28 जनवरी से राजधानी के साइंस कॉलेज में शुरू हो रहा है 11 बजे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आयोजन का शुभारंभ करेंगे.महोत्सव का आयोजन खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से किया जा रहा है इस महोत्सव में 3000 से ज्यादा प्रतिभागी अपना हुनर दिखाएंगे. इस युवा उत्सव में सुवा, पंथी, करमा, सरहुल, बस्तरिया, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा और गेड़ी दौड़ प्रमुख आकर्षण का केंद्र होगा।
आज से राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज में राज्य स्तरीय युवा महोत्सव 2023 का शुभारंभ होने जा रहा है बता दें कि उद्घाटन में अति विशिष्ट अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शामिल होंगे वही खेल की अध्यक्षताअतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत शामिल होंगे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री उमेश पटेल करेंगे युवा महोत्सव में छत्तीसगढ़ीयुवा महोत्सव में छत्तीसगढ़िया खेल जैसे फुगड़ी, भौंरा और गेड़ी दौड़ की स्पर्धाएं होंगी। साथ ही छत्तीसगढ़ी लोकगीत और लोकनृत्य करमा, राउत नाचा, पंथी, सरहुल, सुआ, बस्तरिया नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति भी राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में देखने को मिलेगी। इसके साथ ही महोत्सव में छत्तीसगढ़ी संस्कृति से संबंधित चित्रकला छत्तीसगढ़ी के पारंपरिक वेशभूषा और व्यंजनों का फूड फेस्टिवल का आयोजन भी होगा।