छत्तीसगढ़रायपुर संभाग
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के प्रथम, द्वितीय और तृतीय विजेताओं को मिलेगा पुरस्कार
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में पहली बार आयोजित हो रहे ऐतिहासिक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की राज्य स्तरीय स्पर्धाओं का शुभारंभ किया। शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में अभी तक पंचायत, गांव, ब्लॉक और जिला स्तर पर खेल हो चुका है।
अब अंतिम पायदान में सारे खिलाड़ी पहुंचे है। इस खेल में लगभग 26 लाख खिलाड़ियों ने भाग लिया और इससे ज्यादा लोग इन खेलों को देखने पहुंचे। यह बहुत बड़ी बात है। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक को सभी लोगों ने हाथों-हाथ लिया है।
सीएम बघेल ने घोषणा करते हुए कहा कि, क्लस्टर, ब्लॉक, जिला और संभाग में जो खिलाड़ी प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किए है और जो प्रदेश स्तर में विजेता होंगे उनको राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार दिया जाएगा।