चारामा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह
भानुप्रतापपुर / छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह आज चारामा मंडल के ग्राम कोटतरा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल हुए जहाँ उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं और आमजनों को संबोधित किया।
आगामी भानुप्रतापपुर उपचुनाव को देखते हुए सियासत गरमा गई है। इस बीच वनवासियों के आरक्षण कम होने पर जहाँ एक ओर वनवासी समाज कांग्रेस की सत्ता से नाराज है वही भाजपा वनवासियों के साथ इस आन्दोलन में पग पग पर खड़ी है।
इसी कड़ी में चारामा में आज पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने वनवासियों के हितों की रक्षा की बात करते हुए भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार को कड़ी चुनौती दी है। उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में अभी भ्रम, छल, भ्र्ष्टाचार और गुंडागर्दी वाली सरकार चल रही है। विकास का भ्रम फैलाकर लोगों को भरमाने की कोशिश की जा रही है। साथ ही कांग्रेस छाप अधिकारीयों की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि भानुप्रतापपुर उपचुनाव में पूरा प्रशासन कांग्रेस को जिताने के लिए जुटा हुआ है।
छत्तीसगढ़ में आय दिन बढ़ते भ्रष्टाचार और उसमे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत कांग्रेसी नेताओं की संलिप्प्ता का खुलासा आज ED जैसी प्रतिष्ठित जाँच एजेंसियां कर रही है। इन्हीं मुद्दों पर सरकार को घेरते हुए डॉ. रमन सिंह ने एक नारा दिया कि “चारों तरफ अंधेरा है भूपेश बघेल लुटेरा है”। इसके साथ ही जनसेवा को समर्पित भाजपा के कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए डॉ. रमन सिंह ने कहा, असंभव को संभव करने वाले नामुमकिन को मुमकिन करने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता यदि ठान लेंगे तो परिवर्तन संभव है भूपेश चाहे जितना पैसा लगा ले, शराब पिला दे जितना भी आतंक फैला दें लालच का प्रलोभन दिखा दे। यह बातें हो चुकी है कि भानुप्रतापपुर में कांग्रेस हारने वाली है