CG : 18 फरवरी तक अधिकारी कर्मचारी नहीं ले सकेंगे छुट्टी, आखिर क्या है वजह? देखें आदेश…
गरियाबंद जिले में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष 2023 में राजिम माघी पुन्नी मेला (Rajim Maghi Punni Mela) 5 फरवरी 2023 माघ पूर्णिमा से 18 फरवरी 2023 महाशिवरात्रि तक आयोजित किया गया है।
मेला के सुव्यवस्थित संचालन के लिए कलेक्टर प्रभात मलिक ने राजिम माघी पुन्नी मेला अवधि तक गरियाबंद जिला में कार्यरत समस्त अधिकारी-कर्मचारियों का अवकाश प्रतिबंधित किया है। कलेक्टर के आदेशानुसार विशेष परिस्थितियों में अवकाश पर स्पष्ट औचित्य प्रतिपादित करने पर अवकाश स्वीकृत की जायेगी।
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ के राजिम में होने वाले मेले के बाद अन्य स्थानों और दार्शनिक जगहों में मेले की शुरुआत होती है. राजिम में भव्य तरीके से इसका आयोजन किया जाता है. राज्यभर के आलावा अन्य राज्यों से भी दर्शक और पर्यटक इस मेले में शामिल होते है. रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धार्मिक कार्यक्रम का भी भव्य स्वागत यहाँ होता है. इस साल मेले की तैयारी भी पूरी कर ली गई है.