जिला सहकारी बैंक रायपुर के अध्यक्ष पंकज शर्मा के निर्देश में एक दिन में हुआ हार्वेस्टर ऋण स्वीकृत
रायपुर/ जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा के निर्देश में केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर शाखा ने कृषक अरूण कुमार साहू, पिता मोहित राम साहू का हार्वेस्टर ऋण 20 लाख रू.6 घण्टे के अंदर स्वीकृत किया गया। जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा स्वीकृति आदेश शाखा प्रबंधक माधव माधोलाल नायक को प्रदान किया गया। इस अवसर पर बैंक के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रभात मिश्रा, अतिरिक्त प्रबंधक एस.पी. चंद्राकर आदि उपस्थित रहे। किसानों के हित में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के अध्यक्ष द्वारा ऋणों के स्वीकृति हेतु समय सीमा निर्धारित किया गया है। जिससे बैंक के ऋण व्यवसाय में उत्तरोत्तर उन्नयन हो रहा है। किसानों में इस कारण बैंक के प्रति विश्वास बढ़ा है। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा शाखा प्रबंधकों को निर्देशित किया गया है कि किसानों के ऋण प्रकरण का निराकरण तेज गति से किया जावे। बैंक के समस्त प्रकार के ऋणों की स्वीकृति के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अधिकृत किया गया है।
शाखा प्रबंधक बैंक के चयनित मापदण्डों के आधार पर अल्पकालीन, मध्यमकालीन एवं दीर्घकालीन ट्रेक्टर, हार्वेस्टर, तारफेंसिंग इत्यादि ऋण वितरण अधिक से अधिक कर किसानों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे है। दिनांक 01/04/2023 से आज दिनांक तक कुल हार्वेस्टर ऋण 6 प्रकरण, राशि 1 करोड़ 02 लाख रू मध्यमकालीन एवं दीर्घकालीन ऋण 32 प्रकरण राशि 82 लाख रू. कुल 38 प्रकरण 1 करोड़ 84 लाख रू. ऋण स्वीकृत किया जा चुका है।