रायपुर संभागलाइफस्टाइल

काव्य संध्या के साथ स्वास्थ्य जागरूकता, 25 मई को रायपुर में साहित्य सृजन संस्थान का आयोजन

रायपुर/ साहित्य सृजन संस्थान द्वारा 25 मई ,2025 को आयोजित 33वीं लगातार जारी काव्य संध्या में रचनाकारों का काव्य पाठ स्वास्थ संबंधी जानकारी एवं सम्मान का कार्यक्रम वृंदावन हॉल सिविल लाइन्स रायपुर में आयोजित किया गया है। जिसमें कांकेर, कोरबा, बिलासपुर, दल्ली, राजहरा, बालोद, दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बागबाहरा,खरोरा, महासमुंद, राजधानी रायपुर के विशिष्ठ रचनाकार शामिल होकर अपना काव्य पाठ किया जायेगा।

f346191e a397 47de 9bab 1755f1e5eb0b काव्य संध्या के साथ स्वास्थ्य जागरूकता, 25 मई को रायपुर में साहित्य सृजन संस्थान का आयोजन

साहित्य सृजन संस्थान द्वारा युवा रचनाकारों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा समाज के सामने लाने के इस प्रयोग में छत्तीसगढ़ के 178 रचनाकारों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा में निखार लाने के साथ साथ प्रोत्साहित और सम्मानित किया है। इस कार्यक्रम के दौरान सदस्यों को स्वस्थ संबंधी जानकारी मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ.चारुदत्त कलमकार, मुख्य नेत्र चिकित्सक एवं डायरेक्टर श्री गणेश विनायक आई हॉस्पिटल रायपुर, एवं विशिष्ठ अतिथि द्वय डॉ.छत्रपाल सिंह साहू वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट, एवं जसपाल भामरा, डायरेक्टर,उर्मिला मेमोरियल हॉस्पिटल रायपुर द्वारा रोगों से संबंधित जानकारी,एवं बचाव के उपाय की जानकारी प्रदान करेंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ.संजय अलंग,पूर्व आईएएस करेंगे।

संस्था के अध्यक्ष वीर अजीत शर्मा ने बताया कि संस्था अपने सदस्यों के काव्य पाठ के साथ साथ उनके स्वस्थ संबंधी परामर्श/ उपचार की सुविधा भी न्यूनतम दरों पर प्रदान कर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button