Raipur : प्रदेश में जूनियर डॉक्टर्स ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल, मरीजों को करना पड़ा समस्याओं का सामना …
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सभी जूनियर डाॅक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। आज से अस्पतालों में पहुंचने वाले मरीजों को समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने मांगे पूरी नहीं होने पर पहले ही हड़ताल की चेतावनी दी थी। प्रदेशभर में लगभग 3 हजार से ज्यादा जूनियर डाॅक्टर्स ने काम बंद कर दिया है।
राजधानी रायपुर की बात करें तो अंबेडकर अस्पताल के बाहर जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर बैठ गए है और सरकार के खिलाफ जमकर नोरबाजी कर रहे है। सभी जूनियर डाॅक्टर्स ने ठान लिया है कि, जबतक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाती तबतक वे हड़ताल बंद नहीं करेंगे।
जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ प्रेम चैधरी ने दूसरे राज्यों में जूनियर डाॅक्टर्स को छत्तीसगढ़ से दोगुना वेतन दिया जाता है। दूसरे प्रदेशों में जहां 90 हजार रुपए तक का फंड है। वहीं छत्तीसगढ़ में 50-55 हजार रुपये ही मिलते हैं। किसी भी प्रदेश में 4 साल के बॉन्ड नहीं भरवाए जाते। केवल छत्तीसगढ़ में ही ऐसा हो रहा है।
उन्होंने बताया कि, पिछले दो साल से शासन-प्रशासन और मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर लगातार अपनी बात उनके सामने रख रहे है। लेकिन हमारी मांगों पर कोई भी निर्णय सरकार की ओर से नहीं लिया गया है। ऐसे में अब प्रदेश के सभी जूनियर डाॅक्टर्स की सब्र की बांध टूट चुकि है और हड़ताल पर जाने को बाध्य हुए है।