रायपुर संभागराशिचक्रलाइफस्टाइल

बनारस एवं हरिद्वार की तर्ज पर श्री सुरेश्वर महादेव पीठ में हुयी गंगा महा आरती, विधायक बृजमोहन अग्रवाल हुए शामिल

संस्थापक स्वामी राजेश्वरानंद के नेतृत्व में यह आयोजन एवं अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार अग्रवाल की सानिध्यता मैं संपन्न हुआ.
सर्वप्रथम बाबा भोलेनाथ श्री सुरेश्वर महादेव पीठ का रुद्राभिषेक नमक चमक के पाठ के साथ गंगाजल दूध दही शहद घी शक्कर गन्ना रस सरसों का तेल कुशा का रस सर्व औषधी अनार का जूस एवं नाना प्रकार के फलों के जूस के द्वारा मुख्य यजमान मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अजय अग्रवाल, नीतू अग्रवाल, नवीन अग्रवाल, रवि अग्रवाल, राजा अग्रवाल, शिव अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजकुमार गोयल इन सभी भक्तों ने मिलकर पूजा अर्चना की.

यह भी देखे- हरेली के रंग में रंगा मुख्यमंत्री निवास

WhatsApp Image 2023 07 17 at 3.40.02 PM बनारस एवं हरिद्वार की तर्ज पर श्री सुरेश्वर महादेव पीठ में हुयी गंगा महा आरती, विधायक बृजमोहन अग्रवाल हुए शामिल

मुख्य आचार्य मंदिर के पुजारी रामकृष्ण त्रिपाठी, आचार्य ललित, आचार्य गीतेश्वर, आचार्य रविंद्र शास्त्री, आचार्य कामता प्रसाद, आचार्य मनोज दास के द्वारा रुद्राष्टाध्याईं का पाठ किया गया इसके पश्चात बाबा भोलेनाथ का श्रृंगार करके हवन किया जिसमें कायम सिंह उर्फ भगत जी ठेकेदार वीरेंद्र सिंह तोमर करणी सेना राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष बंटी सिंह बजरंग दल से घनश्याम चौधरी, ऋषि मिश्रा, रवि वादवानी, देव दत्ता दिलीप अन्य भक्तों ने किया.

मंदिर पीठ परिषद के बाहर काल्पनिक गंगा का स्वरूप देकर जिसमें गंगाजल दूध पुष्प एवं दीपदान किया गया. मंदिर पीठ के भक्तों ने बाबा भोलेनाथ के मंदिर की 108 परिक्रमा करके व्यवस्था में सहभागिता ली जिसमें प्रमुख रुप से दानी राम साहू, रेखा हेमा, रेणुका अग्रवाल, कुसुम राठौर, नेहा शर्मा, प्रियंका साहू, बेला देवकी आत्माराम, ज्ञानेश त्रिपाठी, राजेंद्र सिंह केवल, राम साहू, अंजलि साहू, गोपाल शर्मा, शरद वर्मा, सत्यम ठाकुर, ओम राठौर, रमेश प्रजापति इत्यादि ने भाग लिया.

WhatsApp Image 2023 07 17 at 3.40.01 PM 2 बनारस एवं हरिद्वार की तर्ज पर श्री सुरेश्वर महादेव पीठ में हुयी गंगा महा आरती, विधायक बृजमोहन अग्रवाल हुए शामिल

यह भी देखे- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज पहुंचे धमतरी, कांग्रेसियों ने किया भव्य स्वागत

महा आरती के पूर्व श्री लल्लू महाराज के द्वारा भजन संध्या का शुभारंभ किया गया जिसमें सभी भक्तों ने आनंद के साथ भजन का आनंद लिया. भजन के पश्चात महा आरती का भव्य आयोजन प्रारंभ हुआ जिसमें वर्तमान विधायक बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक श्रीचंद्र सुंदरानी, संजय श्रीवास्तव, वार्ड के पार्षद रोहित साहू, संतोष सिंह, संजीव सिंह, सूर्य वर्मा, अनूप सिंह, सुनील तिवारी इन सब की उपस्थिति रही. महा आरती में प्रथम आरती संतो के द्वारा प्रारंभ हुई जिसमें स्वामी राजेश्वरानंद जी, महंत वेद प्रकाश, राजीव नयन शरण, महाराज महंत दिलेश शास्त्री, आजीवन निराहार संत गौतमांनंद के द्वारा प्रारंभ हुई. इस पूरे आयोजन में सुरेश्वर महादेव पीठ के अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल उर्फ मोनू की पूर्ण सहभागिता उपस्थिति एवं तन मन धन से सहयोग रहा

WhatsApp Image 2023 07 17 at 3.40.01 PM 1 बनारस एवं हरिद्वार की तर्ज पर श्री सुरेश्वर महादेव पीठ में हुयी गंगा महा आरती, विधायक बृजमोहन अग्रवाल हुए शामिल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button