रायपुर हुआ कितना स्मार्ट, भ्रमण कर निवासी देंगे रैंक, जानिए
पिछले कुछ सालों में रायपुर कितना स्मार्ट बन पाया यह आम आदमी देख सकेगा। दरअसल स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने लोगों को शहर के स्मार्ट प्रोजेक्ट दिखाएगा। एक नया अभियान शुरू किया है। खास बस के जरिए लोगों को स्मार्ट प्रोजेक्ट्स में ले जाया जाएगा। आम आदमी यह देख सकेगा कि शहर के विकास से जुड़े क्या कुछ कामकाज स्मार्ट सिटी लिमिटेड कर रहा है। ऐसा इस वजह से क्योंकि स्मार्ट सिटी लिमिटेड अपने स्मार्ट सिटी मिशन की आठवीं वर्षगांठ पूरी कर रहा है।
यह भी देखे- भाजपा के खिलाफ 15 विपक्षी दल हुए लामबंद, पटना में शुरू हुई एकता महागठबंधन की बैठक
ये सिटी टूर पूरी तरह से नि:शुल्क होगा। मोर रायपुर दर्शन की शुरुआत 26 जून को सुबह 10 बजे सिटी कोतवाली परिसर, सदर बाजार में संचालित रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के कार्यालय से होगी। यहां सिटी व्यू प्वाइंट से नागरिक शहर के विहंगम नजारा देखेंगे। इस टूर में कोई भी आम शहरी चाहे वो किसी भी आयुवर्ग का हो शाामिल हो सकता है। इसके लिए खुद को स्मार्ट सिटी की ओर से जारी नंबर पर रजिस्टर करना होगा।
इन जगहों पर होगा टूर
रायपुर दर्शन के तहत भ्रमण कार्यक्रम में दक्ष कमांड एवं कंट्रोल सेंटर, नालंदा परिसर, आनंद समाज वाचनालय, बूढ़ातालाब-स्वामी विवेकानंद परिसर, हेरिटेज वॉक रूट, स्वामी आत्मानंद विद्यालय भवन, शहीद स्मारक भवन, तेलीबांधा तालाब में जल शोधन संयंत्र जैसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं से नागरिकों को अवगत कराया जाएगा। इसके अलावा रायपुर स्मार्ट सिटी लि. द्वारा शहर के तालाबों एवं उद्यानों के सौंदर्यीकरण व इनकी उपयोगिता बढ़ाने के लिए संचालित परियोजनाओं को भी विशेष तौर पर इस भ्रमण कार्यक्रम में शामिल किया गया है। इस भ्रमण कार्यक्रम में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हो सकेंगे।
यह भी देखे- विधायक विद्यारतन भसीन का निधन, भाजपा में शोक की लहर
ऐसे हो सकेंगे शामिल
सिटी टूर करने के लिए कोई भी व्यक्ति, पारिवारिक समूह, संस्था फोन नंबर 7489771149 पर कॉल करके या रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के जनसंपर्क विभाग के ई-मेल आई.डी. prrscl2018@gmail.com पर दिनांक 25 जून 2023 तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। लोगांे को सुबह 9 बजे रायपुर स्मार्ट सिटी लि. के सिटी कोतवाली परिसर के चतुर्थ तल पर उपस्थित होना होगा। सुबह 10 बजे रायपुर स्मार्ट सिटी लि. की विशेष बसें परियोजनाओं के भ्रमण कराने रवाना होंगी शाम 6 बजे तक ये भ्रमण कार्यक्रम खत्म होगा।