राजधानी रायपुर को बनाया जा रहा अतिक्रमण मुक्त, शहर में निगम की ताबड़तोड़ कार्यवाई …
रायपुर। रायपुर निगम ने अब शहर की सड़कों को अवैध कब्जे और अतिक्रमण से मुक्त करने के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत निगम के सभी जोन क्षेत्रों में कार्रवाई शुरू हो गई है। इसके तहत शहर के अलग अलग क्षेत्रों में निगम ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। इसके अलावा जोन चार,जोन पांच और जोन 10 सहित कई क्षेत्रों में कार्रवाई की गई है।
सभी जगहों पर सड़कों को अवैध कब्जे से मुक्त करने के साथ ही सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है। ठेलों को जब्त करने के साथ जुर्माना भी लगाया जा रहा है। अब तक 50 हजार रुपये से ज्यादा जुर्माना भी वसूला गया है।
बता दे तेलीबांधा, फुंडहर एक्सप्रेस-वे में सड़क किनारे लगातार यातायात जाम करने की शिकायत मिलने के बाद ठेले, गुमटी कैफे को चिन्हित कर उसे नोटिस दिया गया नोटिस के बाद भी कोई सकारात्मक पहल नहीं करने पर प्रशासन ने उसे सील कर दिया है साथ ही कुछ ठेले गुमटियो संचालक पर जुर्माना कर जब्त किया गया है।