अच्छी पहल : सरगुजा पुलिस चला रही ‘अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास’ के तहत गुम एवं चोरी सामान होगा वापस

सरगुजा। सरगुजा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास के तहत गुम एवं चोरी हुए 50 लाख से अधिक के सामानों को बरामद कर असली हकदारों को वापस लौटाया है, लंबे समय से जिले के थानों एवं चौकियों में मोबाइल, बाइक सहित अन्य चोरी के मामले दर्ज किए गए थे जिन्हें खोजने सरगुजा पुलिस के द्वारा अर्पण एक आस अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत कार्रवाई करते हुए सरगुजा पुलिस ने 120 नग मोबाइल 21 दुपहिया वाहन 1 पिकअप 1 ट्रेक्टर 3 लैपटॉप 1 टैब सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी 85 हजार रु जिनकी कुल कीमत 50 लाख से अधिक बताई गई है,जिन्हें खोजकर सरगुजा पुलिस ने उनके मालिकों के सुपुर्द किया है अपना सामान वापस मिलने के बाद धारकों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली
लंबे समय से चोरी एवं गुम हुए सामानों के मिलने की आस जिले के लोगों ने छोड़ दी थी सामानों के नहीं मिलने से जहां लोगों के चेहरे में उदासी थी तो वही इन उदासी को दूर करते हुए सरगुजा पुलिस के द्वारा धारकों के सामानों को लौट आते हुए उनके चेहरे में एक बार फिर से खुशी लौटा दी है, सरगुजा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अभियान अर्पण एक आस के तहत सरगुजा जिले से एवं चोरी हुए सामानों को बरामद कर उनके असल मालिकों के सुपुर्द किया है,सामानों के वापस मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए लोगो ने सरगुजा पुलिस के इस पहल की जिले के लोगों ने सराहना करते हुए अपने सामान को प्राप्त कर सरगुजा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित किया है,,
सरगुजा जिले के अलग-अलग स्थानों एवं चौकियों से चोरी एवं गुम हुए सामानों को बरामद कर जिले के एसपी भावना गुप्ता के द्वारा कोऑर्डिनेटर्स सेंटर में सभी सभी शिकायतकर्ताओं को बुलाकर अरे सामानों को सुपुर्द किया गया है वहीं एसपी ने बताया आम नागरिकों के गुम एवं चोरी हुए मोबाइल दुपहिया वाहन सहित कीमती सामानों को वापस दिलाने सरगुजा जिले के सभी थानों में अर्पण एक आस आपकी अमानत आपके पास अभियान चलाकर नागरिकों को राहत पहुंचाने का प्रयास किया गया है जिसके तहत सरगुजा संभाग सहित दीगर राज्य से गुम हुए मोबाइलो को साइबर सेल की मदद से ढूढ कर एकत्रित किया गया,इसके साथ ही चोरी हुई मोटरसाइकिल को भी बरामद किया गया है इसके साथ ही अन्य कीमती सामानों को भी पुलिस ने बरामद करने में सफलता प्राप्त की है जिसकी कुल कीमत 50 लाख रु से अधिक आंकी गई है,, अपना सामान वापस लेने पहुंचे लोगों को सरगुजा पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के बारे में भी जानकारी देते हुए उनसे होने वाले फायदों के बारे में जानकारियां दी गई है