CG : युवा महोत्सव का आज अंतिम दिन, युवाओं में जबरदस्त जोश और उत्साह…
रायपुर। युवा महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में युवाओं में जबरदस्त जोश और उत्साह दिखाई दिया। 15 से 40 आयु वर्ग में रायपुर संभाग के धमतरी जिले ने 51 पारंपरिक वाद्य यंत्रों का वादन कर रॉक बैंड की सुमधुर प्रस्तुति दी। तबला, हारमोनियम के साथ चिकारा,लबाडा, मृदंग जैसे वाद्य यंत्रों के वादन से आधुनिकता के साथ पारंपरिकता की जुगलबंदी दिखाई दी।
युवा महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन पहले सत्र में कहानी रचना पाठ में 8 प्रतिभागी भाग लेंगे। युवा महोत्सव के तीसरे एवं अंतिम दिन दूसरे सत्र में कविता पाठ में 16 प्रतिभागी भाग लेंगे।राज्यस्तरीय युवा महोत्सव में बस्तरिया कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बस्तरिया कला में कलाकारों ने पारंपारिक वेषभूषा में मनमोहक प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता में 15 वर्ष से 40 वर्ष तक और 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के दलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में 15 से 40 वर्ष आयु में रायपुर संभाग की धमतरी जिला, बस्तर संभाग की कोण्डागांव जिला, बिलासपुर संभाग की जिला सक्ती के कलाकार दुर्ग संभाग की खैरागढ़ जिला, सरगुजा संभाग से कोरिया जिला के कलाकारों ने प्रस्तुति दी।