राज्यछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव का विशाल रोड शो मीनल चौबे के पक्ष में प्रचार

रायपुर । नगर निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी मीनल चौबे के लिए जनसमर्थन और आशीर्वाद मांगने छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राजधानी में जन आशीर्वाद यात्रा रोड में शामिल हुए । मुख्यमंत्री साय दोपहर रायपुर ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत भनपुरी चौक पहुंचे जहां से मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय , कैबिनेट मंत्री राम विचार नेताम , सांसद और चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल, चुनाव सहसंचालक व विधायक राजेश मूणत, विधायकगण सुनील सोनी, मोतीराम साहू ,पुरंदर मिश्रा और रायपुर नगर निगम से भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे , सहित अन्य भाजपा नेता प्रचार रथ में सवार होकर सवार होकर जन आशीर्वाद रैली के माध्यम से रायपुर शहर की जनता से रायपुर निगम में महापौर हेतु मीनल चौबे और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान का आशीर्वाद मांगा।

हमने बनाया है हम ही संवारेंगे हमारी प्राथमिकता और लक्ष्य दोनों :- विष्णुदेव साय
जन आशीर्वाद यात्रा रैली के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया उन्होंने कहा कि हमारा प्रदेश छत्तीसगढ़ ना सिर्फ हम छत्तीसगढ़ वासियों का अपितु भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के सपनों का प्रदेश है उनका स्वप्न था कि छत्तीसगढ़ को देश के उत्कृष्ट राज्यों में शामिल करना था प्रदेश के सर्वांगीण विकास जैसे अधोसंरचना , शिक्षा , स्वास्थ्य बेहतर जीवन शैली , आधुनिकीकरण जैसी विभिन्न सुविधाओं से संपन्न प्रदेश का निर्माण अटल जी का स्वप्न था और इसलिए भारतीय जनता पार्टी का मुख्य स्लोगन है हमने बनाया है हम ही संवारेंगे और रायपुर नगर निगम को लेकर भी हमारा लक्ष्य है देश की सर्वश्रेष्ठ नगर निगम में शुमार करना है और निश्चित ही हम रायपुर नगर निगम को देश के मेट्रो शहरों की तर्ज पर विकसित करने की योजना बना रहे है हमने सदैव जनता से किए वादे सिरे से पूरे किए हैं चाहे बात महतारी वंदन योजना की हो , किसानों को बोनस देने की या गरीब के सर पर पक्की छत का सपना पूरा करने की हमने हर वादे पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी आज प्रदेश के धर्म प्रेमियों को हम रामलला दर्शन की योजना के माध्यम से हजारों प्रदेश वासियों को निशुल्क अयोध्या में निर्मित भव्य श्री राम मंदिर का दर्शन करवाया। उन्होंने आगे कहा कि आप रायपुर नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे और भाजपा पार्षदों को जीत का आशीर्वाद दीजिए और रायपुर नगर निगम के सर्वांगीण विकास की जिम्मेदारी हमारे कंधों पर छोड़िए हम रायपुर निगम को नए सिरे से संवारेंगे और जन सुविधाओं को तरस रही रायपुर निगम की जनता को उत्कृष्ट सुविधाएं मुहैया करवाना हमारी प्राथमिकता है ।

6badf20b 98e0 4b10 981b 77439c854782 नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव का विशाल रोड शो मीनल चौबे के पक्ष में प्रचार

जनता का भरोसा भाजपा के साथ दिल्ली चुनाव के नतीजे हैं प्रमाण :- बृजमोहन अग्रवाल
रायपुर के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता लोकसभा सांसद और नगर निगम रायपुर चुनाव संचालक बृजमोहन अग्रवाल भी आज जन आशीर्वाद रैली में जनता से नगर निगम चुनाव में भाजपा प्रत्याशी मीनल चौबे और पार्षदों के पक्ष में मतदान स्वरूप आशीर्वाद की अपील की उन्होंने कहा कि आप सभी ने दशकों तक मुझे अपरिमिति प्रेम , सहयोग और आशीर्वाद से सराहा है मुझे लगातार रायपुर का नेतृत्व करने का अवसर प्रदान किया भारतीय जनता पार्टी पर जनता का भरोसा दिनों दिन प्रगाढ़ होते जा रहा है पंचायत से सदन तक भाजपा के प्रत्याशी जनता की पहली पसन्द बन चुके हैं और उसका प्रत्यक्ष प्रमाण दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे हैं जहां दिल्ली की जनता ने सभी दलों को नकारते हुए भाजपा को पुराण बहुमत प्रदान किया और यह भरोसा हमने अर्जित किया है जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करके और आज आप सभी से हमारा वादा है कि मीनल चौबे के नेतृत्व में रायपुर नगर निगम को देश की उत्कृष्ट नगर निगम बना कर रहेंगे ।

माहौल भाजपा के पक्ष में होने जा रही है ऐतिहासिक जीत :- रामविचार नेताम
जन आशीर्वाद रैली के दौरान जनता से आशीर्वाद मांगने निकले भाजपा नेताओं में कैबिनेट मंत्री और निगम चुनाव प्रभारी मंत्री राम विचार नेताम भी शामिल थे इस दौरान उन्होंने कहा कि चप्पा चप्पा भाजपा है और रायपुर नगर निगम का पूरा माहौल भाजपा मय है हम ऐतिहासिक जीत की ओर अग्रसर हैं इस बार नगर निगम में बहुमत के साथ भाजपा बैठेगी ।

64057fd2 5acf 4e90 ab53 1c30fa5c1e0a नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव का विशाल रोड शो मीनल चौबे के पक्ष में प्रचार

विश्वास दोनों तरफ है, जनता साथ देगी हमें विश्वास है हम काम करके दिखाएंगे जनता को विश्वास है – राजेश मूणत
रायपुर पश्चिम विधायक और चुनाव सहसंचालक राजेश मूणत ने कहा विश्वास दोनों तरफ है, जनता साथ देगी हमें विश्वास है हम काम करके दिखाएंगे जनता को विश्वास है। ईसी विश्वास के साथ जनता ने विधानसभा चुनाव लोकसभा चुनाव और उपचुनाव में व्हाट्सएप को प्रचंड बहुमत से विजयी बनाया। और उनका यही विश्वास नगर निगम चुनाव में भी भाजपा के साथ रहेगा।

हमारी लड़ाई निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ :- मीनल चौबे
जन आशीर्वाद रैली में भाजपा महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे का जगह जगह जनता ने गर्म जोशी से स्वागत किया महिलाओं में मीनल के प्रति खासा उत्साह और समर्थन देखने को मिल रहा है विभिन्न स्थानों पर महिलाओं के दल ने अपने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और प्रत्याशी मीनल का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया रैली के दौरान पत्रकारों से चर्चा करते हुए मीनल चौबे ने कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ जीत हार तक सीमित नहीं हम जनता के हक की लड़ाई लड़ रहे हैं जिसमें नगर निगम रायपुर में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का निवारण करना हमारी प्राथमिकताओं में है दोषियों की जांच भी की जाएगी और जनता को उनका हक सुविधाओं के माध्यम से दिलाना हमारी प्राथमिकता है ।

c35ef3fa e3e2 4d67 95b1 bca05d62fcec नगर निगम चुनाव में मुख्यमंत्री विष्णुदेव का विशाल रोड शो मीनल चौबे के पक्ष में प्रचार

जन आशीर्वाद रैली का विभिन्न जगह हुआ भव्य स्वागत
इस दौरान जन आशीर्वाद रैली में अपने मुख्यमंत्री और भाजपा प्रत्याशियों विधायक विधायक राजेश मूणत , मोतीलाल साहू , विधायक सुनील सोनी और विधायक पुरंदर मिश्रा सहित अन्य नेताओं के स्वागत में जनता और कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह देखा गया जगह जगह प्रचार गाड़ी पर पुष्प वर्षा, आतिशबाजी मुख्यमंत्री विष्णुदेव और मीनल चौबे का मालाएं पहना कर स्वागत किया गया स्वागत के दौरान कुछ स्थानों पर बुलडोजर से भी स्वागत किया गया जन आशीर्वाद रैली की अगुवाई युवा मोर्चा के साथियों द्वारा बाइक रैली के साथ किया गया उसके पश्चात प्रचार की साउंड गाड़ियां और फिर बीच में मुख्यमंत्री और प्रत्याशी का प्रचार रथ था इस दौरान विष्णुदेव साय ने अनेक स्थानों पर जनता और कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पमाला पहना कर किए गए अभिवादन को सहर्ष स्वीकार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button