राज्यछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025 : 15 नवम्बर से शुरू होगी धान खरीदी, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

रायपुर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में आज राजधानी रायपुर में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस रखी गई ।जिसमें प्रदेश भर के कलेक्टर शामिल हुए ।जिसमें निम्न बिंदुओं पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं।

1005638456 कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025 : 15 नवम्बर से शुरू होगी धान खरीदी, मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश

15 नवंबर से होगी धान खरीदी, कलेक्टरों को धान खरीदी की तैयारियां करने के निर्देश

धान खरीदी में अनियमितता पाए जाने पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार

प्रभारी सचिवों को जिलों में धान खरीदी की पैनी निगरानी करने के निर्देश

संवेदनशील केंद्रों की गहन निगरानी करने के निर्देश

पूरी पारदर्शिता और सुगमता के साथ हो धान खरीदी की पुख्ता व्यवस्था

इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से बढ़ेगी चौकसी

अंतरराज्यीय सीमावर्ती क्षेत्रों में करें विशेष निगरानी

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के निर्देश

स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की नियमित समीक्षा करें कलेक्टर और कार्यक्रमों की प्रगति पर हो निगरानी

राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता

स्वस्थ छत्तीसगढ़ से “सशक्त और समृद्ध छत्तीसगढ़” का सपना होगा साकार

मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में प्रभावी कमी लाने शत-प्रतिशत अस्पतालों में प्रसव सुनिश्चित कराएं

गर्भवती माताओं और बच्चों के टीकाकरण सत्र निर्धारित तिथि पर अनिवार्य रूप से आयोजित हों और फील्ड वेरिफिकेशन द्वारा इसकी निगरानी और पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए

मैटरनल डेथ ऑडिट प्रत्येक प्रकरण में किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनाई जा सके

एनआरसी सेंटरों का संचालन प्रभावी और सतत हो, माताओं और बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान दिया जाए।

वेलनेस सेंटरों के माध्यम से गैर संचारी रोग (NCDs) के प्रति लोगों में जागरूकता का व्यापक अभियान चलाया जाए

बस्तर संभाग के जिलों में मलेरिया के हॉटस्पॉट क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष अभियान चलाया जाए ताकि प्रदेश को मलेरिया-मुक्त बनाने के लक्ष्य की दिशा में ठोस प्रगति हो।

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना अंतर्गत सभी पात्र वृद्धजनों का पंजीयन और कार्ड निर्माण प्राथमिकता से पूर्ण किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button