राज्यछत्तीसगढ़दुर्ग संभाग

डोंगरगांव पुलिस द्वारा सुने मकान की निगरानी के लिए चलाया जा रहा “खाकी आईज”अभियान

डोंगरगांव / थाना क्षेत्र में सुने मकान की निगरानी रखने अभियान पुलिस द्वारा ‘‘खाकी आईज’’ की शुरुआत की गई है ।मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक राजनांदगं अंकिता शर्मा, अति पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र नायक द्वारा अपराधो की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने, सुने मकानो की सुरक्षा के मद्देनजर समस्त थाना प्रभारियो को अपने-अपने थाना क्षेत्रो के सुने मकानो की निगरानी कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।

1006580565 डोंगरगांव पुलिस द्वारा सुने मकान की निगरानी के लिए चलाया जा रहा "खाकी आईज"अभियान


जिसके तारतम्य में 20 जनवरी 2026 को नगर पुलिस अधीक्षक मंजूलता बाज के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा ‘‘खाकी आईज’’ अभियान के तहत थाना क्षेत्र के सुने मकान की निगरानी रखने एवं सुने मकान की सूचना पुलिस थाना में देने के संबंध में आवश्यक बैठक डोंगरगांव थाना में आयोजित की गई जिसमें नगर पंचायत के सभी वार्ड मेंबर्स, अध्यक्ष, गणमाण्य नागरिक, पत्रकार बंधुओं की उपस्थिति में बताया गया कि, घर से बाहर जाते वक्त यदि रात्रि में घर सुना है तो सुरक्षा के सारे उपकरण और आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के बाद, फार्म में छोटी सी जानकारी भरकर थाने में देवे ताकि रात्रि गस्त के दौरान पुलिस उस सूने मकान को विशेष निगरानी में रख सकेगी ।

1006580568 डोंगरगांव पुलिस द्वारा सुने मकान की निगरानी के लिए चलाया जा रहा "खाकी आईज"अभियान

इस योजना का लाभ उन्हे प्राथमिकता से दिया जावेगा जो सक्षम व्यक्ति अपने घर सीसीटीव्ही कैमरा लगवऐंगे तथा वार्ड मेंबर्स से भी अपने वार्ड में कम से कम चार जगह कैमरा लगवाने की अपील की गई है। मकान मालिको से भी किरायेदारो की जानकारी अविलंब थाना में जमा करने अनुग्रह व समझाईस दी जाकर फार्मेट दिया गया।
बैठक में डोंगरगांव के नगर पंचायत अध्यक अंजू त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रोहित गुप्ता, भाजपा जिला प्रवक्ता रामकुमार गुप्ता, पार्षद गण, पत्राकार गण एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button