
रायपर/पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बेटे के बेटे चैतन्य बघेल को ED ने शराब घोटाले मामले में गिरफ्तार कर लिया है । छत्तीसगढ़ में इस मामले को लेकर हलचल तेज है ।ED की छापेमारी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर पोस्ट करते हुए ये संकेत भी दिए थे ।जिसमें उन्होंने लिखा था कि विधानसभा की कार्यवाही का अंतिम दिन है आज हम अडानी के मामले में सवाल रखे थे जिसका जवाब नहीं दे कर ED भेजी गई ।
ज्ञात हो कि पिछली सरकार में रहते हुए बघेल सरकार पर 21 करोड़ के शराब घोटाले का आरोप लगा था जिसकी लगातार जांच ED की टीम कर रही है ।इसी सिलसिले में अब तक ED ने छत्तीसगढ़ के कई हाई प्रोफाइल लोगो के ठिकानों पर छापेमारी की है ।