राज्यछत्तीसगढ़रायपुर संभाग

हिन्दू संगठनों ने शहर के बीच खुले आम गौमांस पकाते हुए आरोपियों को पकड़ा

राजनांदगांव जिले की धर्मनगरी डोंगरगढ़ फिर एक बार गौ माता को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है।

रिषभ डकहा, नगर संयोजक बजरंगदल डोंगरगढ़

जहां बीते दिनों एक युवक के द्वारा गौ माता के साथ अनाचार करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था, कि बीती शाम हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के बीच स्थित रेलवे स्टेशन के पास खुले आम गौमांस पकाते हुए आरोपियों को पकड़ा।

34edda5f 0680 4e3c b07d 90f12be11335 हिन्दू संगठनों ने शहर के बीच खुले आम गौमांस पकाते हुए आरोपियों को पकड़ा

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास स्थित वाहन पार्किंग के पास गौमांस पकाया जा रहा है, जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्हें देखकर आरोपी गौमांस फेंककर भागने लगे, जिन्हें कार्यकर्ताओं ने पड़कर स्थानीय पुलिस थाने में सुपुर्द किया है और पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

91f50a8a ec19 4590 bcec 411ea7ffd73d हिन्दू संगठनों ने शहर के बीच खुले आम गौमांस पकाते हुए आरोपियों को पकड़ा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button