राज्यछत्तीसगढ़रायपुर संभाग
हिन्दू संगठनों ने शहर के बीच खुले आम गौमांस पकाते हुए आरोपियों को पकड़ा

राजनांदगांव जिले की धर्मनगरी डोंगरगढ़ फिर एक बार गौ माता को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है।
जहां बीते दिनों एक युवक के द्वारा गौ माता के साथ अनाचार करने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था, कि बीती शाम हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शहर के बीच स्थित रेलवे स्टेशन के पास खुले आम गौमांस पकाते हुए आरोपियों को पकड़ा।

हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा स्थानीय रेलवे स्टेशन के पास स्थित वाहन पार्किंग के पास गौमांस पकाया जा रहा है, जिसके बाद हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्हें देखकर आरोपी गौमांस फेंककर भागने लगे, जिन्हें कार्यकर्ताओं ने पड़कर स्थानीय पुलिस थाने में सुपुर्द किया है और पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
