रायपुर के आवासीय सोसायटी में सातवीं मंजिल से गिरी लिफ्ट ,2 के घायल होने की जानकारी

रायपुर/छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डीडी नगर स्थित इंद्रप्रस्थ आवासीय सोसायटी में बड़ा हादसा हुआ है ।बताया जा रहा है कि इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेस-2 में सातवीं मंजिल से लिफ्ट अचानक नीचे गिर गई। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं लिफ्ट का शटर खोलकर बाहर निकलने की कोशिश करती दिखाई दे रही हैं। तभी लिफ्ट अचानक नीचे की ओर गिर जाती है और कुछ ही सेकेंड में पूरी लिफ्ट धराशायी हो जाती है।
यह घटना 24 नवंबर की बताई जा रही है। हादसे के बाद आवासीय परिसर में हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत सोसायटी प्रबंधन को सूचना दी। वहीं, घटना के बाद लिफ्ट मेंटेनेंस और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लिफ्ट की सर्विसिंग लंबे समय से ठीक ढंग से नहीं हो रही थी, जिसके चलते यह बड़ा हादसा हुआ।
पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी उन्हें मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है। अभी तक किसी पीड़ित या निवासी की ओर से आधिकारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। हालांकि पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
फिलहाल पुलिस और सोसायटी प्रबंधन मिलकर जांच कर रहे हैं, साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि लिफ्ट गिरने की असली वजह क्या थी और इसमें किसकी लापरवाही सामने आती है।



