
रायपुर/नवा रायपुर स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) के एक छात्र को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल्स का इस्तेमाल कर 36 छात्राओं की आपत्तिजनक तस्वीरें बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
संस्थान प्रबंधन के अनुसार, आरोपी छात्र ने एआई इमेज जनरेशन और एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर छात्राओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ करते हुए अश्लील तस्वीरें बनाई थीं। शिकायत मिलने के बाद प्रबंधन ने आंतरिक जांच की और आरोपी को निलंबित कर उसके मोबाइल फोन व लैपटॉप जब्त कर लिए।
पुलिस के मुताबिक, अभी तक इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि आरोपी ने बनाई गई तस्वीरों को प्रसारित या ऑनलाइन साझा किया है। हालांकि, उसके कृत्य से छात्राओं और उनके परिवारों को मानसिक और सामाजिक क्षति पहुँची है, साथ ही संस्थान की प्रतिष्ठा को भी आघात पहुँचा है। अली के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 352 और आईटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।